मीणा समाज सेवा संगठन ने कोवीड 19 को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में एक वेन्टीलेटर जिला कलेक्टर को सौंपा

एक आईना भारत,  संवाददाता हितेश रावल

सिरोही | शनिवार को मीणा समाज सेवा संगठन की और से कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए एक वेन्टीलेटर जिला चिकित्सालय सिरोही के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को भेंट किया । इस दौरान कलेक्टर ने मीणा समाज का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान डाॅ निहालसिह मीणा स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डाॅ दिलराज मीणा शिशु रोग विशेषज्ञ , मुरारीलाल मीणा नर्स सेकंड ग्रेड, मुरारीलाल वरिष्ठ अध्यापक, राजेन्द्र मीणा एलआईसी डीओ, राजेश मीणा, राकेश मीणा, दिलीप मीणा, प्रेमाराम मीणा, मोहनलाल मीणा आदी समाज बंन्धु मौजूद थे ।

और नया पुराने

Column Right

Facebook