भामाशाह ने 30 किट नेतरा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किए

 एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी


ग्राम पंचायत नेतरा में भामाशाह अरविंद सिंह पुत्र मगसिंह जी पराखिया की तरफ से खाद्य सामग्री के 30 किट सुपुर्द किये गये । इस अवसर पर निवर्तमान उपप्रधान एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा, BDO नारायणसिंह राजपुरोहित,सरपंच छगनलाल सोलकी, PEEO पप्पू चारण , ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा,उपसरपंच जगदीश सिंह,नरपतसिंह B राजपुरोहित ,अशोकसिंह राजपुरोहित,नरपतसिंह C राजपुरोहित और रणजीतसिंह नेतरा मौजुद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook