जिम्मेदार बनें, घर में रहें - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल



एक आईना

जालोर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने नागरिकों से कहा है कि लॉकडाउन के दौरान स्वयं एवं अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार बनें सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग का सहयोग कर कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन में अपनी सहभागिता निभायें।   डॉ. देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मी घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं साथ ही सर्दी, खांसी एवं बुखार जैसे लक्षण पाये जाने पर उन लोगों की लाईन लिस्ट बनाकर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। आशा सहयोगिनी, एएनएम, स्टाफनर्स, एलएचवी, लैब तकनीशियन, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी निरन्तर तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।    जिले में चिकित्साकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं शीघ्र निदान हेतु सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। शनिवार को 589 टीमों द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया। स्वास्थ्य केन्द्रो पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई है। अब तक 3 लाख 34 हजार 833 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिले में अब तक 12 लाख 62 हजार 599 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

                  234 सैम्पल लिये, 224 नेगेटिव, 10 प्रक्रियाधीन
       जिले में अब तक कोरोना संदिग्ध मानते हुए 234 सैम्पल लिये गये हैं, जिसमें से 224 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। दस सैम्पल जांच हेतु जोधपुर भिजवाये गये हैं। इनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook