- राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में तालियाना के विद्यार्थियों ने लगातार तीसरे साल भी रखा जलवा कायम
एक आईना
मोहन आलवाड़ा
सायला। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2020 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालियाना में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए लगातार तीसरी बार जिले में अपना परचम लहराया है।
व्याख्याता मनीराम बामनिया ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से अपनी उत्कृष्टता के आधार पर तालियाना के राजकीय विद्यालय के 17 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शीर्षस्थ रहकर विद्यालय के शिक्षक व अपने माता-पिता का नाम प्रदेश में गौरवांवित किया है। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए जो राजकीय विद्यालयो में कक्षा आठवीं में नियमित रुप से अध्ययनरत हो ऐसे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप योजना प्रस्तावित की है। चयनित विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति 6000 रुपए प्रतिवर्ष प्रति छात्र कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक प्रदान की जाती हैै। जिन विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है उसमें भंवरी कुमारी , हिना परिहार , उत्तम कुमार शामिल है।
विद्यालय के बच्चों के लगातार तीन वर्षों से चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानचार्य सुंदरलाल बिश्नोई , फोजाराम परिहार ,कपिल कुमार ,दयाराम , दिनेश पंवार , मेहराराम पटेल और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपको बता दे की 2018 में इसी विद्यालय के 5 विद्यार्थी 2019 में भी 5 विधार्थियो ने विद्यालय का दबदबा कायम रखा। वही इसी ग्राम पंचायत के आकवा ग्राम के राजकीय विद्यालय के 7 विधार्थियो ने भाग लिया जिसमे 4 विद्यार्थी जिसमे गणपतलाल , ममता बी , ममता एच , मंजू ने कामयाबी हासिल की। विधार्थियो की कामयाबी पर प्रधानध्यापक भंवरलाल , पिताराम , प्रियंका सहित विद्यालय स्टाफ ने विधार्थियो को शुभकामनाए दी। वही जीवाणा के राजकीय विद्यालय से छात्र इरफ़ान खान ने भी इसी परीक्षा में सफलता हासिल की है।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
