चिकित्सा विभाग ने किया कोरोना वायरस को लेकर घर घर भौतिक सत्यापन

एक आईना भारत, रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

कोविड-19 से बचाव की दी जानकारी
निकटवर्ती खानपुर, भादरड़ा ओर तवाव गांव में चिकित्सा विभाग जसवन्तपुरा के आदेशानुसार प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. छोगाराम चौधरी और डॉ केराराम चौधरी ने घर घर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए सर्वे किया।  डॉ छोगाराम चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा घर घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाहरी राज्यों से प्रवासी बंधुओ का भौतिक चेकअप करते हुए घर मे रहने की अपील की जा रही है। डॉ चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को खानपुर, तवाव व भादरड़ा गांव में सत्यापन करते हुए लोगों को चिकित्सा विभाग और सरकारी  एडवाइजरी की पालना करने की नसीहत दी गई। जागरूकता अभियान के तहत लोगों को खाँची, झुकाम, बुखार या सांस में तखलिफ़ होने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से उपचार लेने की बात कही और कंट्रोल रूम में सूचना देने का आह्वान किया। इस दौरान व्यक्तियों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने की जानकारी देते हुए नियमित मास्क लगाने की अपील की।
इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र जालोर के जसवंतपूरा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकमाराम भाटी, स्वच्छता प्रेरक श्रवण कुमार भाटी, भादरड़ा ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार बोस, खानपुर ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष एवं लेबटेक्नीशियन राजेन्द्र पुरोहित, अध्यापन नरपतसिंह डाभी साथ रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook