रविदास सेवा समिति ने शुरु की अनोखी पहल,मुकबधीर पशु-पक्षियों की सेवा हेतु बनाई घाट

एक आईना,  आहोर- सांकरणा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते भुख से आवारा टहलते पशु-पक्षियों की सेवा बाबत् आज 20 अप्रैल सोमवार को संत रविदास सेवा समिति सांकरणा कि ओर से मुकबधीर गायों,कुत्तो एवं अन्य जानवरो हेतु मक्की की घाट बनाकर खिलाई गई।




समिति अध्यक्ष दिनेश परमार ने बताया कि इस दौरान समिति उपाध्यक्ष सुरेश सिंगल,महासचिव मुकेश कुमार,सचिव सुजाराम,हितेश,मदन,किरण,गोविंद,प्रकाश बिछावाडी,निलेश,पारस प्रवीण,मोंटु,दिव्या और लक्षित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook