ग्राम राजास के युवाओं की अनूठी पहल

एक आईना भारत, संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी

नावां सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोविन्दी के ग्राम राजास में आज डॉ क्लाम युवा कल्ब के सदस्यों ने बढ़ते कोरोना महामारी के चलते आज ग्राम राजास के सभी रास्तों को पुर्ण तरीके से युवाओं ने बंद कर दिया और बहार से आने वाले लोगों पर पुर्ण पाबंदी लगा दी गई है केवल मुख्य मार्ग को खुला रखा गया है जिससे गांव में किसी व्यक्ति को जरूरत पड़े तो वह किसी काम से बहार जा सकता है युवाओं ने बताया कि हम लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जानकारी भी दें रहें हैं और उनसे कह भी रहे हैं की सभी अपने अपने घरों में रहें और पुलिस प्रशासन के दिये हुए कानून व्यवस्था की पाल
ना करें अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले
और नया पुराने

Column Right

Facebook