जीतेगा भारत हारेगा कोराना । घर पर रहे। सुरक्षित रहे । स्वस्थ रहे।

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार प्रजापत, आहोर

कोरोना विश्व व्यापी महामारी के चलते हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ । कोई घर के  बाहर रहकर अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहा है तो कोई घर पर रहकर लोगो को अच्छे अच्छे  संदेश देकर जागरूक कर रहे है । घर पर रहे सुरक्षित रहे इस मुहिम का हिस्सा बन रहे है आहोर के युवा लोगो ने इस मुहिम को अपने घर से ही पेटिंग बनाकर पूरी श्रखंला बनाकर सोसल मीडिया के माध्यम से लोगो को घर मे रहने के लिए प्रेरित कर रहे है  कॉलेज के छात्र एवं छात्राए भी इस मुहिम में शामिल हुए ।
अशोकराज उतम सिंघल फूलचन्द भायल हितेश परिहार,  दिव्या मकवाना निशिता भायल ललिता परिहार रेखा कुमारी छात्र संघ महासचिव राजकीय विद्यालय आहोर शालिनी परिहार  छात्र संघ उपाध्यक्ष राजकीय  महाविद्यालय आहोर डिम्पल मकवाना नरेश बाजक विपुल परिहार मफत कुमार  मुकेश कुमार नरेन्द्र बामणिया विक्रम मण्डेला छात्र प्रतिनिधि राजकीय महाविद्यालय आहोर ने सहायता की ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook