खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वितों को निःशुल्क गेहूं वितरण किया

एक आईना भारत, संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 

ग्राम पंचायत ड़ोड़ियाली के अंतर्गत पचानवा गांव में शनिवार को खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित को राशन वितरित किया।   राशन विक्रेता खीमसिह राजपुरोहित ने बताया की लॉक डाउन की पालना करते हुए खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी  उपभोक्ताओं को निःशुल्क गेहू अप्रेल माह के वितरण डोर टू डोर गांव पचानवा में  चालू कर दिया गया है।इस मौके पर पंचायत सहायक लाखाराम देवासी डोडियाली व इन्द्रसिह बालोत मोरुआ ने उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस की दूरी में रखकर गेहू वितरण कराये गए,व कोरोना महामारी से बचने के लॉकडाउन की पालना करने तथा मास्क लगाने की भी हिदायत  दी गई।इस अवसर पर डोडीयाली एएनएम सवीता कुमारी, वार्डपंच हमीरसिह बालोत, साथिन नरेन्द्र कंवर बालोत, समाजसेवी गजेन्द्रसिह पचानवा,ईश्वर सोलकी समेत ग्रामीण मौजूद  थे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook