बाड़मेर जिले से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कस्बे में चेक पोस्ट स्थापित की गई ।

एक आईना भारत, रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा

जालौर . बाड़मेर जिले से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कस्बे में चेक पोस्ट स्थापित की गई है। साथ ही आने-जाने वाले की रजिस्टर में एंट्री की जा रही है। चेकपोस्ट पर तैनात चेकपोस्ट प्रभारी पदमाराम ने बताया कि चेक पोस्ट जिले की एक मात्र ऐसी है, जिससे सबसे ज्यादा मजदूर लोग प्रवेश करते हैं। नीलकंठ चेक पोस्ट से बाड़मेर के  मोतीसरा ,अथण्डी खण्डप से लोग आते हैं ।   शुरुआत से  ही सख्ती बरती, जिसके कारण नीलकंठ चेकपोस्ट पर बिना काम के लोग घूमते नजर नहीं आ रहे है । उन्होंने निलकठं चेकपोस्ट पर काम कर रहे साथी कर्मचारी कार्यरत जगदिश  नारावत,  मोपसिहं,  शिवदत चारण   का  अभिवादन किया ।  बाड़मेर से बेवजह आ रहे वाहनो को वापिस भेज रहे हैं व जरूरतमंद वाहनो का नम्बर व वाहन चालको का मोबाइल नंबर लिखने के बाद ही जाने दिया जा रहा है निलकठं गाँव   कच्चै रास्तो से बाड़मेर के कई गावौ से जुडा़ हुआ है
और नया पुराने

Column Right

Facebook