दादी के निधन पर वीडियो कॉल पर किये अंतिम दर्शन युवक फफक फफक कर रो पड़ा पौत्र

 एक आईना भारत,   भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी


अगवरी के निकटवर्ती   जोड़ा गांव निवासी दिनेश कुमावत की दादी का निधन  शुक्रवार को हो गया था जब इसकी सूचना महाराष्ट्र में बैठे दिनेश कुमावत को लगी कुमावत   ने राजस्थान आने के प्रयास किए लेकिन इस कोरोना की महामारी के चलते हुए और सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए महाराष्ट्र से ही अपनी दादी के अंतिम दर्शन वीडियो कॉल पर ही करके कुमावत के पूरे परिवार ने महाराष्ट्र से ही श्रद्धांजलि दी दादी की गोद में खेल कूद कर बड़ा हुआ युवक जब दादी  की अंतिम यात्रा में शामिल  नहीं हो पाना एक पौत्र के लिए   बहुत दुख की बात होती है जब दादी  का अंतिम बार चेहरा वीडियो कॉल पर देखा तो कुमावत अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया सरकार को समय रहते हैं इस प्रकार की आपातकालीन स्थितियों में लोगों की अनुमति  देनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो
और नया पुराने

Column Right

Facebook