जामनगर से झाड़ोली वीर में आया युवक की कार्यलय प्राथमिक केंद मनादर चिकित्सा टीम ने जानकारी ली

एक आईना भारत, निजी संवाददाता

कैलाशनगर | समीप के झाड़ोली वीर में शुक्रवार वार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय झाड़ोली वीर में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था । शनिवार को दी सूचना चिकित्सा टीम सूचना के बाद जामनगर से आया युवक की जानकारी प्राथमिक केंद्र मनादर चिकित्सक अधिकारी प्रभारी डॉ.लक्ष्मण कुमार ने पूछताछ में युवक के बताए अनुसार 15 दिनांक बुधवार शाम पांच बजे जामनगर ( गुजरात ) से ट्रक के द्वारा रवाना हुआ था। । सिरोही दिनांक 16 गुरुवार को शाम को सात बजे पहुंचा था । उसके बाद सिरोही से पालड़ी एम से झाड़ोली वीर तक सहायता के नाम रूपाराम पुत्र पांचाराम देवासी झाड़ोली वीर व चेनाराम पुत्र कालूराम देवासी झाड़ोली वीर के लिए बाइक से रवाना हुए और अपने गांव उसी दिन गुरुवार रात को 9 बजे दोनों दोस्तों के सहारे घर पहुंचा कर घर पर गए अगले दिन शुक्रवार वार को सूचना मिलते ही ग्राम विकास अधिकारी पूराराम मीणा व पटवारी गोपाल सिंह ने ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय आइसोलेशन में रखा गया था । चिकित्सक डॉ. लक्ष्मण कुमार ने युवक को 15 दिन के लिए सरकारी वार्ड आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए । साथ ही सहायता के नाम रूपाराम व चेनाराम को भी होम आइसोलेशन की सलाह दी गई । सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित झाड़ोली वीर प्रथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र  स्टाप व आंगनबाड़ी केंद्र स्टाप ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook