समर्थन मूल्य खरीद के नए केंद्रों को प्रशिक्षण


एक आईना भारत,  प्रवीण कुमार, आहोर 
आहोर पंचायत समिति मुख्यालय पर समर्थन मूल्य सरसो चना के आहोर में 11 नए केंद्र बनाए गए ।उन सभी को खरीद सम्बंधित जानकारी दी गई इसके नए केंद्रों के मैनेजर व कंप्यूटर ऑपरेटर को विस्तृत जानकारी  आहोर मार्केटिंग मेनेजर किशोरसिंह राजपुरोहित एवं लेखापाल पूरणसिंह बालोत द्वारा दी गई ।जिसमे सोसलडिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण किया गया  ।
इस मौके पर बैंक प्रतिनिधि दिलीप व्यास बाबूसिंह राजावत ग्राम सेवा के हनुमानसिंह नरपतखाँ कैलाश दवे मनोहरलाल ओझा भेरूसिंह बाला मालाराम निम्बला तेजसिंह नोरवा आसुराम पादरली आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook