स्वचालित बॉडी सेनेटराइजर स्प्रे चैम्बर का कलेक्टर गुप्ता ने किया शुभारम्भ

एक आईना, मोहन आलवाड़ा

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को कोरोना संक्रमण बचाव प्रबंधन के अंतर्गत राजकीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालौर में आधुनिक तकनीक से निर्मित स्वचालित बॉडी सेनेटाइजर स्प्रे प्रवेश द्वार का शुभारंभ किया । प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस पी शर्मा ने बताया कि इस मशीन द्वारा अस्पताल आने से पूर्व अस्पताल के कर्मचारियों व मरीजों को हाइपोक्लोराइड  से सेनेटाइज से उपचार करने में गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्राप्त होगी ।
इस मशीन को भामाशाह  युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा द्वारा  निशुल्क उपलब्ध करवाया गया है इसमे मात्र 5 सेकण्ड में व्यक्ति सेनेटाइजर हो जाता है इसमे छोटे छोटे फव्वारे लगे हुए है जो बटन दबाने पर हाइपोक्लोराइड का स्प्रे करने के लिये क्रियाशील हो जाते है । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा ने इस मशीन के अलावा 130 लीटर हाइपोक्लोराइड उपलब्ध करवाया गया ।

इस मौके पर सीएमएचओ गजेन्द्रसिंह देवल, जालौर विकास समिति के मोहन पाराशर , पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दवे,  पृथ्वीसिह भाटी,समेत अनेक कार्यकर्ता डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook