माली युवा संगठन समिति के तत्वधान में छठे चरण में किया रक्तदान

केरु/जोधपुर सवांददाता एक आईना 

जोधपुर आपातकाल मे अस्पतालों में ब्लड की कमी के चलते ओर कमी ना हो इसको लेकर  माली युवा संघठन समिति के तत्वाधान में छठे चरण में सोढो की ढाणी के युवाओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उम्मेद अस्पताल की वैन में 26 यूनिट ब्लड का रक्तदान कर अपनी पावन आहुति दी,मानव सेवा की इस मुहिम में सहयोग हेतु सभी रक्तवीरो का समस्त माली युवा संघठन की तरफ से ह्रदय से साधुवाद, कार्यक्रम के सयोजक नरसिंह गहलोत ने बताया कि हम इस रक्तदान के योगदान के लिए हमेशा तत्फ़र रहंगे और भी हमारा माली समाज ऐसे आपातकाल में आगे आता रहेगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook