समाजसेवी लीला राजपुरोहित लोगो को बांट रही निःशुल्क मास्क

 एक आईना भारत,  भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

श्रीमती लीला जी राजपुरोहित नोरवा संरक्षक राजस्थानी मोट्यार परिषद जालोर प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के समयावधि में अपने समय का बहुमूल्य उपयोग करते हुए घर पर मास्क बनाकर पुलिस चौकी ग्राम पंचायत एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित कर कोरोना संक्रमित से बचाव हेतु आपने इस पुण्य कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने ग्राम पंचायत नोरवा के अधीन अन्य गावों में भी जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किये जाने पर समस्त ग्रामवासियों सरपंच वागाराम जी मेघवाल पुलिस चौकी की और से आपके इस जनहित कार्य की करने पर आभार जताया। लीला राजपुरोहित द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट भी वितरण किए गए हैं वही लीला राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण से ग्रामवासियों से निवेदन करते हुए सरकार के आदेशों की अनुपालना  का आव्हान करते हुए सभी लोगों को घर पर रहने का संदेश दिया। और सभी लोगों से घर में रहने की अपील की है
और नया पुराने

Column Right

Facebook