खाद्य सुरक्षा योजना सहित सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को निःशुल्क गेहूं वितरण किया जा रहा है

एक आईना भारत, रिपोर्टर - विक्रमसिह बालोत पचानवा 

  ग्रामपंचायत उम्मेदपुर के मोरु गांव में  खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वितयो को निःशुल्क गेहुं वितरित किया जहा रहा है ।   राशन विक्रेता जसपालसिह बालोत ने बताया की राशन की दुकान मोरु मे आई हुई जहा से ट्रैक्टर ट्रोली में गेहुं भरकर लॉक डाउन की पालना करते हुए खाद्य सुरक्षा सहित सरकारी योजनाओं के लाभार्थी  उपभोक्ताओं को निःशुल्क गेहू अप्रेल माह के वितरण डोर टू डोर   मोरु गांव व इन्द्रा कालोनी में  चालू कर घर घर जाकर निःशुल्क गेहुं वितरण कर रहे है।राशन विक्रेता जसपालसिह बालोत ने बताया की उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस की दूरी में रखकर गेहू वितरण किए जा रहे हैं व कोरोना महामारी से बचने के लॉकडाउन की पालना करने तथा मास्क लगाने की भी उपभोक्ता को सलाह  दी ।इस अवसर पर संजयपालसिह बालोत व हेल्पर रमेश कुमार मोरु,मादाराम देवासी, वगताराम मीणा समेत ग्रामीण मौजूद  थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook