आहोर में हर गली मोहल्ले का किया दौरा व बांटे मास्क ।

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार प्रजापत

आहोर

वैश्विक जगत में फैली नोवल कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भारत देश में भी फैलता हुआ नजर आ रहा है इसको लेकर सरकार पहले से ही इस महामारी को संज्ञान में लेते हुए देश को लॉकडाउन कर रखा है इसको लेकर भामाशाह व सामाजिक संगठन आगे आ रहे है  इस दौरान आहोर कस्बे का एक परिवार अपनी सेवा की भावना से भाजपा कार्यकर्ता हिमताराम प्रजापत व उनके परिवार के द्वारा घर पर 1000 मास्क तैयार कर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आहोर कस्बे के केरावावास ,रबारियों का वास ,आम्बला की गली,सरियादेवी मंदिर की गली आदि कई जगह वितरित किए ,साथ ही विधायक आहोर व  सरपंच सुजाराम प्रजापत ने लोगों कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप घर में रहे, सुरक्षित रहे तथा लॉकडाउन व सरकार के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत,मोहनलाल प्रजापत,भबूताराम प्रजापत,भरत प्रजापत ,भंवरलाल प्रजापत द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखकर मास्क बाटे गए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook