शारिरिक शिक्षक ड़ुयुटी के साथ साथ गरीब लोगो के घर -घर जाकर कर पहुंचा रहे है सहायता

एक आईना भारत,  संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 

  भारत देश में महामारी कोरोना के चलते लाॅकड़ाउन पर चल रहा हैं लेकिन ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर के शारीरिक शिक्षक पुखराज बोस इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को  निःशुल्क खाद्य सामग्री के पैकट वितरण कर रहे हैं । शारीरिक शिक्षक पुखराज बोस  'कोविड़ 19' में ड़ुयुटी के साथ सामाजिक सरोकार के रूप कार्य कर रहे ।बोस द्वारा समाज के बारह गांव के साथ अन्य समाज के भी गरीब लोगों की अपने निजी स्तर से सहायता पहुंचा रहे हैं तथा वहीं अभी तक लाॅकड़ाउन में 50 से ज्यादा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गये हैं ।  वही पुखराज बोस मेघवाल ज्रागति सेवा समिति बारह गाँव पावटा के अध्यक्ष  के नाते समाज के भी भाभाशाह व कमेटी के सदस्यों  को साथ लेकर आगे दुसरे स्तर पर भी पैकेट वितरित करने  प्रयास  कर  रहे हैं । वहीं  शिक्षक पैकेट वितरित करने के साथ कोरोना वायरस के तहत लोगों को घरों में रहने की भी अपील करते हुए कहा की बेवजह घर से बाहर ना निकले तथा बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी , वहीं साथ में विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया की कोरोना वायरस से घबराए नहीं सावधानी बरतें सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें और घर में रहें । हर आधे घंटे में साबुन से हाथ साफ करें । वहीं धारा 144 व लाॅकड़ाउन का उल्लंघन नही करने का कहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook