जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित


रमजान एवं आखातीज पर्व पर लॉक डाउन के नियमों की पालना करें

एक आईना भारत

जालोर 20 अप्रेल। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने विभिन्न धर्मां से जुड़े गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें। रमजान एवं आखातीज पर्व पर लॉक डाउन के नियमों की पालन करें।
         उन्होंने कहा कि रमजान एवं आखातीज पर्व लॉक डाउन के नियमों की पूर्णतः पालना करते हुए मनाये जायें। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों की पालना जिले के आमजन के हित में बहुत जरूरी है, इसे सभी को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने उक्त पर्वों में परम्पराओं से दूर रहकर कोरोना संक्रमण के बचाव को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए मनाने पर जोर दिया और कहा कि इस अवसर पर पूर्व की भांति मंदिर, मस्जिद, मठ बंद रहेंगे। नमाज घरों में अता करें। इफ्तार पार्टीज का आयोजन नहीं किया जाये। इस संबंध में वे अपने समाज को जागरूक करें जिससे कि जिला कोरोना से सुरक्षित रह सके।
          उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीय (आखा तीज) पर वैवाहिक समारोह आयोजित नहीं किये जायें तथा शगुन परम्पराओं से भी दूर रहें। बैठक में परशुराम जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया। उक्त पर्वों पर नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
         बैठक में उपस्थित धार्मिक पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे उक्त पर्वों पर लॉक डाउन आदि समस्त नियमों का पालन करते हुए सहयोग करेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रशंसा व्यक्त की कि जिला व पुलिस प्रशासन की सजगता के कारण ही यह जिला अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है और इसमें सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य व दायित्व है।
          बैठक में उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग, सीआई बाघसिंह सहित धार्मिक पदाधिकारियों में दलीचंद खत्री, हबलाराम भील, एडवोकेट सिकन्दर अली, बाबूसिंह, धनसिंह, चेलाराम, बंशीलाल सोनी, हुकमीचंद माली, इकबाल काजी, मुजफ्फर अली, जयप्रकाश अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार दवे, ममता जैन, मदनलाल दहिया, सरदान खां खोखर, तेजसिंह बालावत, निशार अहमद, इमरान शाह, हुसैन शाह, लाल बहादुर टांक, ईश्वरसिंह बालावत, नैनसिंह नरसाणा, सवाराम नरसाणा, घनश्यामसिंह राठौड़, सुबान खां मेहर सहित अन्य अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook