ग्राम पंचायत को होम मेड मास्क भेंट किए


एक आईना, मोहन आलवाड़ा

जालोर के पाँथेडी ग्राम मे आज दिनांक 18 अप्रेल 2020 को बाबू राम अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय किताब नाड़ी पांथेड़ी एवम इनकी पत्नी श्रीमती दाड़मी देवी ने मिलकर 250 होम मेड मास्क कार्यालय ग्राम पंचायत पांथेड़ी को COVID 19  वायरस से बचाव हेतु मास्क को निःशुल्क जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से भेंट किए। ग्राम पंचायत पांथेड़ी से पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दारा सिंह यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी  गुलाब चन्द देवदा पंचायत सहायक प्रदीप भट्ट मौजूद थे  बाबुराम अध्यापक ने बताया कि बहुत जल्द 250 मास्क और ग्राम पंचायत को भेंट  किये । ज्ञात रहे  बाबू राम COVID 19 वायरस से बचाव हेतु सर्वे कार्य से भी जुड़े हुए है दारा सिंह यादव ने और लोगो को प्रेरित कर होम मेड मास्क बनाने का आव्हान किया साथ ही सभी लोगो से अपील की बिना वजह से घर से बाहर नही निकले, तभी इस वायरस से बचा जा सकता है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook