भामाशाहो की मदद से ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा में जरुरतमंद परिवारों को भोजन के किट वितरित किए

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार,  सुगालिया जोधा आहोर

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लाँकडाउन होने के बाद सीधा असर गरीब परिवार और दिहाड़ी मजदूरो पर हुआ हैं। ऐसे में जो मजदूर हर दिन  मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पालन-पोषण  करते थे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खडा़ हो गया है। ऐसे समय में आपणी ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा के भामाशाहा भंवरलाल पुत्र गलबारामजी लोहार पराडिया गांव वारणी हाल जोधपुर के द्वारा जरुरतमंद परिवारो को राशन सामग्री के किट वितरण किये गए।  इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी हमीर खां सरपंच सीता देवी गोस्वामी  सामाजिक कार्यकर्ता चम्पा भारती उपसरपंच नरपतसिंह देवडा चम्पालाल  जितेन्द्र एवं कमला देवी कोरग्रुप के कार्मिक व पंचायत सहायक उपस्थित रहे ।
भामाशाहा परिवार का ग्राम विकास अधिकारी हमीर खां व सरपंच सीता देवी ने  आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook