फुलेरा का लाल दे रहा दिल्ली में सेवाएं

फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):-कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में फुलेरा निवासी राहुल जाजोरिया भी दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल में नर्सिंग आफिसर के पद पर रहकर कोरोना पीड़ितों को अपनी लगातार सेवाएं दे रहे है  राहुल ने घर पर फोन कर बताया कि हॉस्पिटल में अभी काम करना किसी जोखिम से कम नही है पर सबसे पहले है देश सेवा उससे बड़ा कुछ भी नही है यंहा पर हमें रात दिन घंटो लगातार कार्य करना पड़ रहा है लेकिन इस स्थिति में देश मे बढ़ रही महामारी में काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है राहुल पिछले दो महीने से घर पर नही आये है सिर्फ फोन पर ही बात होती है राहुल की पत्नी कविता सबल भी कोरोना में अपना सहयोग प्रदान कर रही है वह फुलेरा में स्थित राजस्थान मरुधरा बैंक में मैनेजर के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे रही है  साथ ही राहुल के पिता ताराचंद जाजोरिया भी इस समय अपनी सेवाएं देश हित मे लगातार दे रहे है पिता सरकारी स्कूल खंडेल में अध्यापक के पद पर कार्यरत है जो रोज निरन्तर अपनी सेवाएं प्रदान कर देश सेवा कर रहे है फिर भी यंहा से अपने बेटे की हौसला अफजाई करते है
और नया पुराने

Column Right

Facebook