सरपंच प्रत्याशी के रूप में रुकमणी देवी राजपुरोहित ने कोरोना बैरियर्स का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत

कैलाशनगर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रमेश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मुश्किल की घड़ी में जिस साहस और सेवा में देश के प्रत्येक नागरिक को इस भयंकर बीमारी से बचाने के डॉक्टर, पुलिस कर्मी, व पत्रकार मीडिया कर्मी अपने खुद के वह अपने परिवार की जान की प्रवाह किये बिना देश की सेवा में लगे हुए हैं

एक आईना भारत 

निजी संवाददाता

कैलाशनगर |  क्षेत्र के मनादर ग्राम रुक्मणि देवी  राजपुरोहित ने पूरे भारत मे चल रही कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश की सेवा में लगे हुए जनसेवक डॉक्टर, मेडिकल स्टाप, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी, राजस्व विभाग के अधिकारी, बैंक कर्मी एवं मीडिया कर्मी जो कि अपने परिवार एवं स्वास्थ्य की चिंता किये बिना प्रदेश की सेवा में रात दिन लगे हुए है। प्रदेश की की जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचाने में अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है वह हम सभी समाज बन्धुओं से सम्मान के भी हकदार हैं सरपंच प्रत्याशी रुक्मिणी देवी के नेतृत्व में ऐसे सभी कोरोना बैरियर्स का किया गया । इसी क्रम में शनिवार को रुक्मिणी देवी ने मनादर के चिकित्सालय व अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम विकास अधिकारी एवम आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता कर्मचारियों को माला पहनाकर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकताओं के साथ उनका सम्मान एवं अभिवादन किया।  खाश बात मनादर के कार्यलय प्राथमिक केंद्र मनादर चिकित्सा टीम में मौजूद नरसिंग स्टाप कर्मचारी के एक 2 या 3 साल की छोटी लड़की होते हुए भी अपनी देश की सेवा करने में लगी है। पत्रकार हितेश रावल ने बताया कि मुझे ऐसे देश सेविका नर्सिंग को धन्य हैं । चिकित्सा कर्मचारियों ने रुक्मिणी देवी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। उपस्थित डॉ, लक्ष्मण कुमार,( moic ), राजेन्द्र चौधरी, ( MN2 ), नरेश कुमार,( MN2 ), लसाराम ( LT ), महिपाल सिंह , ( pharmacist ),  अनिता, ( LHV ), विशाल कुमार, ( DEO ), प्रियंका डेला, ( ANM ), रमेश कुमार , ( MN2 ),भागु ( ANM ), पवनी, व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश राजपुरोहित,समाज सेवी हकमाराम प्रजापत , इंद्र आंजना, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook