कहीं नमक नगरी राजास में आ न जाए कोरोना

एक आईना भारत,  संवाददाता कानाराम प्रजापती


नावां सिटी नमक नगरी के नाम से मशहूर राजास में कुछ नमक कम्पनियां अभी भी लाॅकडाउन की पालना नहीं कर रही हैं और नमक के ट्रक आ जा रहें हैं इन को कोई रोक-टोक नहीं करता है क्या प्रशासन से ऊपर है ये नमक कम्पनियों के मालिक जो अपनी मन मर्जी करते है इस कोरोना महामारी में जहां पुरा देश प्रभावित हो रहा है। और अर्थव्यवस्था भी चोपट हों रहीं हैं जिसके वावजूद प्ररशासन का सख्त आदेश है की कोई भी व्यक्ति बिना काम से अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा इसके वावजूद भी राजस्थान के बहार से आकर ये ट्रक राजास नमक मंडी से गाड़ी भरकर नमक ले जा रहे हैं अगर बहार से आये ट्रक ड्राइवरों की जांच कौन करेगा  अगर ऐसे ही चलता रहा तो ये बहार से आने वाले ट्रक ड्राइवर कहीं राजास मंडी में कोरोना महामारी छोड़ न जाए प्रशासन को ठोस कार्यवाही करनी चाहिए और कुछ दिनों के लिए नमक औधोगिक कम्पनियां बंद कर देनी चाहिए जिससे बाहर से आने वाले ट्रक कुछ दिनों के लिए राजस्थान में प्रवेश नहीं करें ताकि महामारी बढ़ने का खतरा तो ना हों
और नया पुराने

Column Right

Facebook