कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष शर्मा ने सरतरा वलदरा गांव का दौरा कर लोगों की समस्या जानी

कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया 

एक आईना भारत 


सवांददाता हितेश रावल

कालन्द्री | निकट के सरतरा ग्राम पंचायत के वलदरा सरतरा गांव में शनिवार को कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने दौरा कर लोगों की समस्या जानी और तत्काल समाधान करवाने का लोगों को भरोसा दिलाया साथ ही लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया तथा आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने व साबुन से हाथ बार बार धोने तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने व पुलिस प्रशासन व सरकार के दिशा-निर्देश की पालना करने तथा कोरोना महामारी में देश सेवा में लगें हुयें कोरोना योद्धाओं को सहयोग व सम्मान करने की लोगों से अपील की साथ ही मुंह पर मास्क या रूमाल बांधने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस दौरान कांग्रेस ब्लाॅक संघठन मंत्री रतन माली उनके साथ थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook