ग्रीनमैन साईकलिस्ट नरपतसिंह राजपुरोहित ने पानी की तलाश उड़ता पक्षी चित्र बनाकर परिडा लगाने का संदेश दिया है

 एक आईना भारत

 भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


 बाडमेर के  साईकलिस्ट नरपतसिंह राजपुरोहित जो पर्यावरण व जल जागरूकता हेतु पुरे भारत की साईकिल यात्रा पर निकले हुए है। अभी लांकडाउन के पत्थर के टुकड़ों से पक्षी बनाकर संदेश दिया है कि इंसान की तरह पक्षियों को भी प्यास लगती है और वे जल की खोज में जलस्रोतों की ओर उड़ते है ।यदि हम उनके लिए परिंडें लगाकर उनकी प्यास बुझाने में मददगार बन सकते है।नरपतसिंह कहते है कि   लाकडाउन कारण मनुष्य के साथ-साथ मुंह पक्षी भी पानी व भोजन की तलाश में इधर उधर भटक रही है मैंने एक आज पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़ों से उड़ते हुए पक्षी का चित्र बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं अपने घर की छतों पर घर के बाहर पेड़ लगा हुआ हैं तो उस पर लटका दे जहां भी खाली जगह देते जहां पर पक्षियों का आवागमन रहता है तो वहां पर खाने और कुछ पीने के लिए भी बर्तन में मिट्टी के बर्तन में अन्य तेल के खाली प्लास्टिक  डिब्बे को काटकर परिडा बना सकते हो  छत पर भी कर सकते हैं बर्तन पानी से भरकर रखें नरपतसिंह राजपुरोहित ने पत्थर के टुकड़ों का सुंदर सांकेतिक पक्षी बनवाया है जिसने पानी की तलाश मे उडान भरी है...आप उसकी पानी की खोज में मददगार बन सकते है...
आप सभी लोग की तरह पक्षीप्रेमी और पक्षीमित्र बनकर परिंडे लगाकर पुण्य लाभ कमाईऐ और कुदरती की खूबसूरती पक्षियों को बचाईये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook