अगवरी के युवाओं ने किया लॉक डाउन का सदुपयोग

 एक आईना भारत, भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी 


 कोरोना महामारी के कारण कुछ लोग परेशान हैं  और घरों में बैठकर अपने समय का उपयोग कर रहे हैं तो कुछ युवाओं ने मिलकर एक अनूठी पहल करते हुए   अगवरी गांव में    पशुओं के पानी पीने के  अवाडो और पानी के कुंडों   की बलीचिंग  पाउडर से सफाई करके पूरी तरह से चमका दिया  युवाओं के इस नेक कार्य की सभी लोगों ने प्रशंसा की  युवाओं से  प्रेरणा लेकर  गांव के दूसरे युवाओं को भी इस प्रकार के साफ-सफाई के कार्य करने चाहिए जिससे अगवरी स्वच्छ एवं सुंदर रहे और गांव में किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैले   इन सभी युवाओं ने मिलकर साफ सफाई का कार्य किया है जिसमें राजेंद्र कुमार रावल नरेश कुमार रावल अरविंद कुमार मालवीय मनोज कुमार हनुमान प्रसाद गर्ग ओम प्रकाश सोनी दीपक रावल कमलेश रावल  भुनेश गर्ग राजेंद्र गर्ग एवं कई युवा उपस्थित रहे जिन्होंने साथ में सामाजिक दूरी का भी पालन किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook