महिला थानाधिकारी गीता चौधरी ने सोशल डिस्टेंस के साथ लॉक डाउन की पालना करने की अपील

एक आईना भारत,  संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा (उम्मेदपुर) 
 
पुलिस थाना भाद्राजुन के थानाधिकारी गीता चौधरी ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की कस्बे वासियों तथा ग्रामीणो को अपील की साथ ही लोगों को थानाधिकारी गीता चौधरी ने बताया  की कोरोना वायरस संक्रमण बचाव ही महामारी का बचाव ही उपचार हैं इसलिए अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखें । इस समय जागरूक होकर अपने अपने परिवार के सदस्यों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने दे । इस समय आपकी जागरूकता आपके परिवार के लिए अतिआवश्यक है,  सोशल डिस्टेंस दूरी का ध्यान रखते हुए व लॉकडाउन की पालना व धारा 144 की पालना कर पुलिस का पुरा सहयोग करे और प्रशासन के आदेश की  पालना करे ताकि आमजन के सेहत को फायदा मिल सके तथा मास्क का प्रयोग जरुर करें बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोए  साथ ही लोगों को इस समय जागरूक होकर संयम और सावधानी रखनी चाहिए तथा झूठी अपवाह व भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए और प्रशासन व सरकार के आदेश की पालना करने की बात की  ।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव से ही महामारी के बचाव को लेकर हम सब को मिलकर जागरूक रहना चाहिए।सरकारी आदेशों की पालना करने की  भी अपील की

इस मौके पर भाद्राजून थाने के एएसआई किशनराम बिश्नोई, सुरेश डुड्डी, महिला कॉन्स्टेबल  सुशीला, मांगीलाल, नरेंद्रसिंह, कपिल, अजपालसिंह, अमरसिंह, नरसिंह, महेंद्र ,रणछोड़, विजा, देन्वेद्र, रमेश, द्वारका प्रसाद, रवींद्र सहित स्टाफ मौजूद था।
और नया पुराने

Column Right

Facebook