फैशन


 

Breaking News

जिला स्तरीय अंडर-16 कोचिंग कैंप का आगाज

 जिला स्तरीय अंडर-16 कोचिंग कैंप का आगाज।



भीनमाल (विक्रम राठी) डी सी ए जालौर के तत्वाधान और केडीएम कंपनी के आर्थिक सहयोग से स्थानीय शिवराज स्टेडियम में स्थित जिला क्रिकेट अकादमी में 17 मई से 30 मई तक प्रशिक्षण व कोचिंग कैंप शुरू किया गया जो सवेरे 7:30 बजे से 10:00 बजे तक एवम शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशिक्षण की ओर से कोचिंग दी जा रही है। जिसमे रणजी टीम के कोच विजय शर्मा एवं रशीद खान की ओर से फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। डीसीए सचिव सतीश व्यास ने बताया कि कोचिंग के दौरान खिलाड़ियों को सुबह नाश्ता पानी और बाहरी भीनमाल क्षेत्र के खिलाड़ियों के आवास के लिए  वातानुकूलित कमरे सुलभ करवाए गए हैं साथ ही सुबह नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। एकादमी में खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है 30 मई तक चलने वाले इस कोचिंग शिविर में 12 से 19 वर्ष के कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं