#Jalore : खिलाड़ियों ने बांदा एक दूसरे की रक्षा सूत्र
खिलाड़ियों ने बांदा एक दूसरे की रक्षा सूत्र
जालोर (उजीर सिलावट) वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकैडमी जालौर व आत्मरक्षा केंद्र के खिलाड़ियों ने रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया,कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी खिलाड़ियों बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर एक दूसरे के रक्षा सूत्र बांदा और सभी ने एक दूसरे को मीठा मुंह करवाया उसके बाद सभी ने नृत्य किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी तनिष्क साकरिया,दुष्यंत राव,मयंक सोलंकी,आराध्या बिश्नोई,सोनाक्षी शर्मा,रक्षित चौधरी,डिंपल शेखावत निशा चौधरी, आराध्या सुंदेशा, आदित्य राजपुरोहित।,राहुल सोलंकी,उपेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह व सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं