फैशन


 

Breaking News

जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन



जयपुर, (रिपोर्ट दिनेश जांगिड़)  जयपुर में डीसी डांस चैंपियनशिप सीजन तृतीय की और से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज 1 सितम्बर का  ओडिशन जेपी डांस एकेडमी नवलगढ़ सीकर मे आयोजित हुआ। इसके जजमेंट सोनू सर, लोकेश सर के द्वारा लिया गया | इसके अंतिम ओनलाइन ऑडिशन 4 सितंबर 2024 तक रखा गया है। इसके जजमेंट संजय प्रजापत के द्वारा लिया जाएगा। इसके ऑडिशन पूरे इंडिया भर में ऑनलाइन किये जारहे है | आयोजनकर्ता पेशन डांस स्टेप्स के डायरेक्टर विशाल कटारिया, स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर सोनू सिंह मल्होत्रा, डांस मेनीया डांस के डायरेक्टर लोकेश कुमार है। सभी प्रतियोगियों को ओडिशन राउंड मे सर्टिफिकेट व मैडल दिये जाएंगे,सेमिफाइनल मे ट्रॉफी,फाइनल मे जूनियर,सीनियर केटेगरी  विजेताओ को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सहयोजक डी. के. पब्लिकेशन जयपुर के डायरेक्टर दिनेश जांगिड़ (शाहपुरा) व इसके समर्थनकर्ता मीरा अग्रवाल (संस्थापक - धुप छांव फाउंडेशन ),समीर चंदेल (संस्थापक - समीर डांस स्टुडियो),कोमल शर्मा ( सांगानेर महिला मोर्चा मंडल उपाध्याक्ष ),सरिता शर्मा ( संस्थापक - ज्योति पुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ),सुमन शर्मा ( संस्थापक सुकृति वीमेन्स फाउंडेशन )आशु आर्य, इसका सेमिफाइनल 7 सितंबर ओर फाइनल 8 सितंबर 2024 को बंसल पब्लिक स्कूल प्रताप नगर मे आयोजित किया जाएगा डीसी-3। 

कोई टिप्पणी नहीं