घरेलू विधुत कनेक्शन पर भी 20 से 45 हजार तक के बिल,मामले को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात
विधायक खुशवीरसिंह ने ऊर्जा मंत्री से बिल कम करने की कि मांग
मारवाड़ जंक्शन:- कस्बे सहित क्षेत्र भर के अंदर विद्युत विभाग द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 20 हजार से लगाकर 45 हजार तक के बिल थमा दिए जाने के बाद अब मामला मंत्री तक पहुंचा है ।यहां उपभोक्ताओं की शिकायत को लेकर के गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । जिसमें विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ता जिनके बिल पहले 500 से 1200 व 1500 रुपए तक आते थे लेकिन अब उनके बिल विद्युत विभाग द्वारा 20 हजार से लगाकर 45 हजार रुपए तक आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इसको लेकर उपभोक्ता बार-बार विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है इस मामले में मंत्री कल्ला ने विधायक सिंह को आश्वस्त किया कि इस मामले का संज्ञान लेकर विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में हो रही गलती का सुधार करवाया जाएगा ।
Tags
marwarjunction