शिक्षा विभाग के नियमो में 48 साल बाद बदलाव ,रेसला ने मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का जताया आभार





शिक्षा विभाग के नियमो में 48 साल बाद  बदलाव ,रेसला ने  मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का जताया आभार 

जयपुर(निस):-शिक्षा विभाग के पुराने नियमो में बदलाव करने पर  रेसला के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन  सिहाग ,रेसा पी प्रदेश अध्यक्ष डाया लाल जी पाटीदार,महामंत्री  श्री सुमेर खटाणा के नेतृत्व में आज जयपुर में शहीद स्मारक पर शिक्षा मंत्री  माननीय श्री गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत कर मुख्यमंत्री महोदय अशोक जी गहलोत एवम राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल नागर, बलवान पुनिया का भी स्वागत किया गया।
अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉ. बी.एल.भहड़ा ने बताया कि पुराने  नियमो  में संसोधन कर राज्य एवम अधीनस्थ सेवा नियम 2021 बनाने पर व्याख्याताओ की लंबे समय प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपात  परिवर्तन एवम हैडमास्टर के कैडर को समाप्त कर दोनों संगठनो  की मांगों की लड़ाई को हमेशा के लिये समाप्त कर दिया हैं ।
नियम संसोधन से सरकार ने लगभग 16000 पदों के अतिरिक्त प्रमोशनल पद सर्जित किये है जिससे राजस्थान के 54000 व्याख्याताओ को लाभ मिलेगा 
तात्कालिक डीपीसी में लगभग 5180 व्याख्याताओ की पदोन्नति प्रधानाचार्य पद पर  एवम लागभग 10000 व्यख्याताओ की पदोन्नति वाइस प्रिंसिपल के पद पर होगी । कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर, प्रवक्ता अशोक जाट, उपसभाध्यक्ष रामूराम जाखड़, जयपुर अध्यक्ष पंकज ओसवाल, बीकानेर अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, नागौर अध्यक्ष पवन मांझू, झुंझुनूं अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार, दौसा अध्यक्ष नंदाराम गुर्जर, भीलवाड़ा अध्यक्ष पदम पारासर, चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष शशि उपाध्याय, हनुमानगढ़ अध्यक्ष हरलाल ढाका, सीकर अध्यक्ष रामलाल खेदड़, कमलेश चौधरी, नवीन देवड़ा, दीनदयाल सैनी, ओम शर्मा, महावीर चोपड़ा, जयकिशन मीणा सहित प्रदेशभर से आये हुए व्यख्याता उपस्थित रहे।
और नया पुराने