जालोर के दुर्ग पर स्थित वीरमदेव चौकी जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
जालोर के दुर्ग पर स्थित वीरमदेव चौकी जाने वाले रास्ते पर मुसलमानों ( असामाजिक तत्वों ) द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया हैं को तुरंत प्रभाव से हटवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि जालोर के प्राचीन दुर्ग पर स्थित वीरमदेव चौकी जो की पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया हैं पर मुसलमानों द्वारा अवैध रूप से उक्त पूरे क्षेत्र पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किये जा रहें हैं । इन लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के पूरे क्षेत्र में इस्लामिकरण करने हेतु निमार्ण किया जा रहा हैं । इनके द्वारा वीरमदेव चौकी जाने वाले रास्ते पर गेट स्थापित कर दिया गया हैं व बड़े बड़े कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे उक्त निर्माण की वजह से हिन्दु धर्म के आस्था के प्रतिक वीरमदेव चौकी पर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया गया हैं । इनके द्वारा करवाये जा रहें निर्माण कार्य का वीडियों शूट भी किया गया हैं । समय रहते अगर प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गयी तो हमारे द्वारा उक्त असामाजिक तत्वों से लोहा लेते हुए उनके निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी जिससे होने वाली तमाम प्रकार के समस्याओं की जिम्मेदारी प्रशासन की सीधे तौर पर रहेगी । अतः आप महोदयाजी से निवेदन है कि अगले सात दिवसों के भीतर - भीतर उक्त अतिक्रमण पर किये अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से हटाने की कार्यवाही करावें अन्यथा सात दिवस के पश्चात् हमारे द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इस मौके पर श्रवण सिंह सामुजा , परमवीर सिंह , रविंद्र कुमार , सुरेश कुमार रूपेंद्र सिंह, हरि सिंह , सुरेश सोलंकी , नागपाल सिंह , प्रविण , हरिसिंह चौहान , छोटू देवासी आदि मौजूद थें ।
Tags
jalore