शिवसैनिकों ने सोजत में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

 सोजत के के राजपुरोहित



सोजत शिव सैनिकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर एवं जंगलों में पानी के लिए 51 परिंडे लगाएं तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पालरिया ने बताया कि भामाशाह एवं समाजसेवी  जेठी प्रजापत और सुखाराम प्रजापत के सहयोग से शिव सैनिकों ने मंदिरों में जाकर पक्षियों के लिए  पानी और दाने की व्यवस्था की इसमें नरेश जोशी,विनोद कुमार, रमेश कुमार,किरण, ज्योति देवी, राहुल परिहार,कमलेश परिहार, आदि शिव सैनिक मौजूद रहे
और नया पुराने