मालपुरा गॉव में आगनवाडी कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर डोर टु डोर पोषाहार वितरित किया

एक आईना भारत । उम्मेदपुर 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत 


कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए लॉकडाउन की पालना करते हुए उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के मालपुरा गांव में आगनवाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी,साथीन शकुलन्ताकंवर बालोत , आशा सहयोगनी  सीतादेवी व इस मौके पर उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्रसिह शेखावत,समाजसेवी पुखराज मोदी,ईश्वरसिह बालोत ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर डोर टु डोर घर -घर जाकर तीन से पाँच वर्ष तक के 25 बच्चो को  दो किलो गेहूँ व एक किलो दाल घर-घर जाकर  वितरित किया।आगनवाडी कार्यकर्ता शान्ति देवी ने बच्चो को लॉक डाउन की पालना कर घर मे ही रहने की सलाह दी ।
और नया पुराने