बायोसा माता पुलिया मार्ग पर द्वितीय परत शीघ्र बिछाने की मांग तेज

बायोसा माता पुलिया मार्ग पर द्वितीय परत शीघ्र बिछाने की मांग तेज

अधूरा डामरीकरण बना आवागमन में बाधा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस सोलंकी ने प्रशासन को कराया अवगत

रिपोर्ट: सोहनसिंह रावणा | तखतगढ़

तखतगढ़ नगर के बायोसा माता पुलिया मार्ग पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत कराए गए डामरीकरण कार्य की द्वितीय परत अब तक नहीं बिछाए जाने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सोहनदास वैष्णव के मकान से लेकर बायोसा माता पुलिया तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, किंतु फिलहाल केवल प्रथम परत ही डाली गई है, जिससे सड़क ऊबड़-खाबड़ स्थिति में बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरी सड़क के कारण रोजाना पैदल चलने वालों, दुपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी हुई गिट्टियाँ और धूल के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है। बरसात के दिनों में इस मार्ग पर जलभराव की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है।

इस समस्या को गंभीरता से लेते


हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस सोलंकी उर्फ रमेश सोलंकी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया। अपने पत्र में उन्होंने बताया कि सड़क की द्वितीय परत का कार्य लंबे समय से लंबित है, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है तथा जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर शेष कार्य पूर्ण कराने की मांग की।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के पत्राचार के पश्चात नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड बाली को पत्र भेजकर सड़क के द्वितीय चरण के डामरीकरण कार्य को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है। अधिशासी अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए इस मार्ग को प्राथमिकता में लिया जाएगा तथा जल्द ही शेष कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

इधर, स्थानीय मोहल्लावासियों ने प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही सड़क का कार्य पूर्ण होगा। नागरिकों का कहना है कि सड़क पूरी होने से न केवल आवागमन सुचारु होगा बल्कि दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि भविष्य में निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए, ताकि जनता को बार-बार इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

और नया पुराने

Column Right

Facebook