राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उम्मेदपुर में विशेष कार्रवाई

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उम्मेदपुर में विशेष कार्रवाई

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 12 वाहनों के चालान, चालकों को दी सख्त चेतावनी

आहोर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उम्मेदपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस उप अधीक्षक वृत आहोर दशरथसिंह के मार्गदर्शन तथा थाना अधिकारी करणसिंह के सुपरविजन में संपन्न हुई।

अभियान के दौरान उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दीपसिंह राठौड़ ने डुडसी के नेतृत्व में कांस्टेबल चंदूराम सहित पुलिस जाब्ते के साथ उम्मेदपुर बस स्टैंड स्थित हरजी चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान काटे। अभियान के दौरान कुल 12 वाहनों के चालान किए गए।

पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दीपसिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से न केवल चालक स्वयं खतरे में पड़ता है, बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की जान भी जोखिम में आ जाती है।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखते हुए वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने तथा सुरक्षित और संयमित गति से वाहन चलाने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गई।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ दूसरों की जान की रक्षा में भी सहयोग करें।

और नया पुराने

Column Right

Facebook