शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से भड़के छात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला पर जड़ा ताला

 शिक्षकों के लगातार ट्रांसफर से भड़के छात्र

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला पर जड़ा ताला

आहोर (जालोर)।

आहोर उपखंड के समीप स्थित थांवला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के लगातार स्थानांतरण को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल परिसर में पढ़ाई पूरी तरह ठप रही। जानकारी के अनुसार विद्यालय में हिंदी विषय के लेक्चरर उगम सिंह सोढ़ा का हाल ही में बीकानेर स्थानांतरण कर दिया गया है। इससे पहले मात्र दो दिन पूर्व ही इतिहास विषय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार का झुंझुनू ट्रांसफर हो चुका है। एक के बाद एक शिक्षकों के तबादले से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था चरमराने लगी है, जिससे छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है।

पहले से ही शिक्षकों की कमी, अब हालात और बिगड़े

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि विद्यालय में पहले ही पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद अनुभवी शिक्षकों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है, विशेषकर बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

9 वर्षों से दे रहे थे सेवाएं

विद्यालय में कार्यरत पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक जोग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हिंदी लेक्चरर उगम सिंह सोढ़ा पिछले 9 वर्षों से थांवला विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे।  शनिवार को उनका भी स्थानांतरण आदेश जारी कर बीकानेर भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में विद्यालय में कुल 13 शिक्षक कार्यरत हैं।

स्थानांतरण निरस्त करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जब तक विद्यालय में नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती, तब तक किए गए स्थानांतरण आदेशों को निरस्त किया जाए। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook