विधायक राजपुरोहित ने मायलावास–कटकेश्वर नवीन सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

विधायक राजपुरोहित ने मायलावास–कटकेश्वर नवीन सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, आवागमन व व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

मायलावास, जालौर।
आहोर विधानसभा क्षेत्र के मायलावास से कटकेश्वर तक नवीन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की।

इस अवसर पर संत सानिध्य के रूप में महंत कुलदीपभारतीजी महाराज एवं परवीनभारतीजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे शिलान्यास समारोह का वातावरण आध्यात्मिक एवं पावन बना रहा। ग्रामीणों ने संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मायलावास–कटकेश्वर सड़क का निर्माण क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक था। इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें ग्रामीण विकास की आधारशिला होती हैं और सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे।

विधायक राजपुरोहित ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, पंचायत समिति सदस्य ठा. प्रदीपसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रकाश टेलर, महेंद्रसिंह सियाणा, सरपंच प्रेमसिंह, नैनसिंह चांदना, दिनेश भाटी, मंडल महामंत्री भरतसिंह नागनी, नारायणसिंह, जोगसिंह, अर्जुनसिंह, कल्याणसिंह, बदाराम सरगरा, लक्ष्मणराम, बाबूसिंह मेडा ऊपरला, डूंगरसिंह, माधोसिंह, रतनाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक राजपुरोहित का आभार व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की, जिस पर विधायक ने गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण का आश्वासन दिया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook