जालोर शहर में शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर | 17 जनवरी 2026 (शनिवार)

जालोर शहर में शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीपीएफ कार्यालय, नया बस स्टैंड के सामने स्थित 33 केवी मांडवला फीडर पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाना है। इस कारण निर्धारित समयावधि में संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का समय:
➡️ प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र:

  • नर्मदा सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर

  • द्वितीय चरण सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर

विद्युत विभाग ने बताया कि यह कार्य लाइन की सुरक्षा, निर्बाध एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्य के दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए विभाग ने खेद व्यक्त करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है।

विभागीय अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि मरम्मत एवं रखरखाव कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग पूर्व नियोजित कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।

और नया पुराने

Column Right

Facebook