किसानों को फसल बीमा क्लेम, मुआवजा व आदान अनुदान राशि दिलाने की मांग

किसानों को फसल बीमा क्लेम, मुआवजा व आदान अनुदान राशि दिलाने की मांग

कांग्रेस नेता सवाराम पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जालोर।
किसानों को फसल बीमा क्लेम, मुआवजा एवं आदान अनुदान राशि शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्य सवाराम पटेल के नेतृत्व में रायथल गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2023 में बिपरजॉय चक्रवात के प्रभाव से क्षेत्र में अत्यधिक बारिश व अतिवृष्टि हुई थी, जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई थीं। इसके बावजूद अब तक प्रभावित किसानों को न तो फसल खराबे का मुआवजा मिला है और न ही फसल बीमा क्लेम व आदान अनुदान राशि का भुगतान किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद वर्ष 2024 एवं 2025 में भी लगातार अधिक बारिश व अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें फिर से खराब हो गईं, लेकिन तीन वर्षों का लंबा समय बीत जाने के बावजूद किसानों को आज तक फसल बीमा की राशि, बीमा क्लेम अथवा आदान अनुदान का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और खेती का अगला चक्र शुरू करना उनके लिए बेहद कठिन हो गया है।

इस दौरान कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने कहा कि किसान पहले ही प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान झेल चुके हैं और अब उन्हें सरकारी सहायता न मिलना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में हुई फसल खराबे की समीक्षा कर शीघ्र बीमा क्लेम राशि, आदान अनुदान राशि एवं मुआवजा किसानों को दिलवाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में रायथल गांव निवासी खंगारसिंह राजपुरोहित, बालूसिंह, नरपतसिंह, चतराराम चौधरी, गेनाराम पटेल, मांगीलाल राजपुरोहित, कुयाराम सुथार, नारायणसिंह, श्रवणसिंह सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook