हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उम्मेदपुर गांव में बैठक आयोजित
उम्मेदपुर।
उम्मेदपुर गांव में आगामी 2 फरवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उम्मेदपुर मंडल की आयोजन समिति की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित कल्पेश जी भाई साहब जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू सम्मेलन की सफल आयोजना हेतु समिति के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में संगठन, पारिवारिक समरसता एवं सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे मंच व्यवस्था, अनुशासन, प्रचार-प्रसार एवं सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आयोजन समिति द्वारा यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के प्रचार हेतु घर-घर जाकर पत्रक वितरण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सम्मेलन से जुड़ सकें।
बैठक में गोविन्द जी भारती, खेताराम जी माली, चोथमल जी माली, गोपाल जी कुमावत, छोगाराम जी सुथार, राकेश जी परमार, बंशीलाल जी सुथार, कुन्दनमल जी सुथार, प्रवीण जी लुहार, मोहित जी, प्रकाश जी सुथार, मांगीलाल जी माली, जितेन्द्र जी भारती, जयंतीलाल जी माली, दिलीप जी लुहार, संजय जी माली, विनोद जी लुहार, मनीष जी परमार, प्रभुलाल जी प्रजापत, संदीप कुमार प्रजापत, मनीष जी मोदी, विष्णु जी माली, जयेश जी माली एवं अनिल कुमार सेन सहित आयोजन समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।