विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर सुथार समाज की बैठक आयोजित
तखतगढ़ | 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार)
श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर वंश सुथार समाज तखतगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक पुखराजजी चोवटिया के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा सेवा समिति तखतगढ़ के अध्यक्ष जसराज सुथार ने की।
बैठक में आगामी 31 जनवरी 2026 को मनाई जाने वाली श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गत वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा पढ़कर सुनाया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
बैठक में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की रूपरेखा तय करते हुए शोभायात्रा, सम्मान समारोह, समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान करने तथा भोजन प्रसाद की व्यवस्था जैसे कार्यक्रमों पर निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी समाज के अलग-अलग सदस्यों को सौंपी गई, ताकि आयोजन को सफल और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर समाज में एकता और सहयोग बनाए रखने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक समाजबंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
बैठक में समाज के मांगीलाल, धर्माराम, मनरूपराम, रमेशकुमार, सोहनलाल, उमेदमल, चुनीलाल, गोपाल सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे। साथ ही सेवा समिति के अध्यक्ष जसराज सुथार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव अमृत सुथार एवं अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सभी ने मिलकर श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को गरिमामय एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।