पूर्व विद्यार्थियों के स्नेह मिलन समारोह में पुरानी यादें हुईं तरोताजा

पूर्व विद्यार्थियों के स्नेह मिलन समारोह में पुरानी यादें हुईं तरोताजा

आधी सदी बाद सहपाठियों का भावुक मिलन, मित्रता की मिसाल बना आयोजन

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़।
संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तखतगढ़ में सत्र 1972–73 के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण के बीच आयोजित किया गया। इस अवसर पर 52 वर्ष पूर्व एक साथ अध्ययन करने वाले सहपाठी लंबे अंतराल के बाद पुनः एक मंच पर एकत्रित हुए। वर्षों बाद जब पुराने मित्र आमने-सामने आए तो प्रारंभ में एक-दूसरे को पहचानने में कठिनाई हुई, लेकिन जैसे ही पहचान हुई, भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने आत्मीयता के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जब सभी मित्र एक साथ बैठे और अपने विद्यालय जीवन की स्मृतियों को साझा करने लगे तो माहौल अत्यंत भावुक हो गया। बाल्यकाल की शरारतें, कक्षा में घटित घटनाएं, शिक्षकों की डांट-फटकार और सफलता की कहानियों ने सभी को अतीत की यादों में लौटा दिया। इस स्नेह मिलन समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची मित्रता समय और उम्र की सीमाओं से परे होती है।

यह आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कभी कक्षा दसवीं के विद्यार्थी रहे ये पूर्व छात्र आज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कई विद्यार्थी सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तो कुछ उद्योग, व्यापार एवं निजी क्षेत्रों में सक्रिय हैं। मुंबई सहित देश के विभिन्न नगरों से पहुंचे पूर्व विद्यार्थियों ने लंबे समय बाद मिलकर गहरी आत्मीयता और अपनत्व का अनुभव किया।

पूर्व विद्यार्थियों की यह लंबे समय से इच्छा थी कि बचपन के सभी सहपाठियों को एक मंच पर लाया जाए। निरंतर प्रयासों के बाद लगभग 50 विद्यार्थियों के नाम, पते एवं संपर्क सूत्र एकत्र किए गए, जिसके परिणामस्वरूप यह स्नेह मिलन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित हो सका।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व शिक्षक एवं सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपा राम जीनगर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां स्मृतियां ताजा होती हैं, वहीं शिष्यों की उपलब्धियों को देखकर शिक्षकों का गौरव भी बढ़ता है। शिक्षक रामा राम कुमावत ने अपने प्रेरक संबोधन में जीवन मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सभी पूर्व विद्यार्थियों ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि वे जहां भी निवास कर रहे हैं, वहां प्रति माह कम से कम एक बार पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़ा कोई न कोई सामाजिक कार्य अवश्य करेंगे। साथ ही भविष्य में निरंतर संपर्क बनाए रखने और ऐसे मिलन आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

स्नेह मिलन समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के स्वास्थ्य, परिवार और व्यवसाय की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने किया।

विशेष झलकियां

  • उत्तम सांकरिया मुंबई से रात्रि विमान द्वारा विशेष रूप से तखतगढ़ पहुंचे।

  • पुरानी स्मृतियों को जीवंत करने के लिए कक्षा में टेबल-कुर्सियों पर बैठकर शिक्षक रामा राम कुमावत ने प्रतीकात्मक रूप से उपस्थिति ली।

  • विद्यालय हॉल की मरम्मत का प्रस्ताव भी रखा गया।

  • कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook