आकोली के राजकीय विद्यालय में लगे 32 सीसीटीवी कैमरे, 400 विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्कूली बैग
भामाशाहों के सहयोग से बढ़ी सुरक्षा व शैक्षणिक सुविधाएं
जालौर। आकोली गांव स्थित श्रीमती शकुंतलादेवी रतनचंद खींवसरा जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा शैक्षणिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए, वहीं विद्यालय में अध्ययनरत 400 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूली बैग वितरित किए गए।
माता की पुण्य स्मृति में किया गया कार्य
भामाशाह जितेन्द्रकुमार जैन पुत्र रतनचंद जैन, निवासी आकोली ने बताया कि उन्होंने यह कार्य अपनी माता श्रीमती शकुंतला देवी की पुण्य स्मृति में करवाया है। विद्यालय परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अब विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ-साथ अनुशासन भी मजबूत होगा।
विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 400 विद्यार्थियों को स्कूली बैग वितरित किए गए। स्कूली सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। अतिथियों ने विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन करने, अनुशासन बनाए रखने तथा शिक्षा को अपना मजबूत आधार बनाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विद्यालय भवन भी भामाशाह परिवार की देन
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय का भवन भी भामाशाह जितेन्द्रकुमार जैन द्वारा अपनी माता की स्मृति में निर्मित करवाकर शिक्षा विभाग को भेंट किया गया था। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च माध्यमिक शिक्षा की सुविधा अपने ही गांव में उपलब्ध हो सकी है, जिससे शिक्षा के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है।
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल विद्यार्थियों को मिलेगा पुरस्कार
विद्यालय भवन के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भामाशाह हेमादेवी जैन ने घोषणा की कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में आदिनाथ भगवान ट्रस्ट, आकोली के अरविंदकुमार जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार, भामाशाह जितेन्द्र जैन, जम्बूलाल जैन, कविता जैन (आईपुरा), ऋषभ जैन, विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाराम देवासी सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समारोह का उद्देश्य
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं शैक्षणिक सहयोग से ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठता है तथा विद्यार्थियों को सुरक्षित, अनुशासित और सकारात्मक वातावरण मिलता है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने भामाशाह परिवारों एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।