गुड़िया में जीपीएल पहुँचे मंत्री जोराराम कुमावत, खेल आयोजन से लेकर जनसमस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश

गुड़िया में जीपीएल पहुँचे मंत्री जोराराम कुमावत, खेल आयोजन से लेकर जनसमस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश 

खेलों से अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है—मंत्री

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़। राज्य सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत ने गुड़िया कस्बे में आयोजित गुड़िया प्रीमियम लीग (जीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत कर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन स्थल पर पहुँचने पर प्रतियोगिता आयोजकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है और सामाजिक समरसता को भी मजबूती मिलती है।

जोजावरी माता के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना

जीपीएल कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने जोजावरी माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पाली डेयरी के अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठीया, प्रशासक शंभूराम मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।

गौशाला स्थल का निरीक्षण, हैंडपंप की स्वीकृति

गुड़िया से कोसेलाव जाते समय मंत्री बलाना पहुँचे, जहाँ बलाना-राजपुरा मार्ग पर प्रस्तावित गौशाला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मवेशियों के पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रशासक शंभूराम मीना ने हैंडपंप लगाने की मांग रखी। मंत्री कुमावत ने मौके पर ही हैंडपंप खुदाई की स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने मंत्री को अवगत कराया कि रबी की फसल के दौरान यदि मवेशियों को एकत्रित करने के लिए गौशाला का संचालन शुरू किया जाता है, तो किसानों को फसलों को होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी। इस पर मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने जताया आभार

निरीक्षण के दौरान प्रशासक शंभूराम मीना, जालमसिंह, भीमसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने मंत्री द्वारा त्वरित निर्णय लिए जाने पर आभार व्यक्त किया।

कोसेलाव में विकास कार्यों का उद्घाटन

इसके पश्चात मंत्री जोराराम कुमावत कोसेलाव पहुँचे, जहाँ उन्होंने फूटरमल कोठारी राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन तथा कोठारी शीतल जल गृह के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री ने कहा कि पशुपालकों व आमजन की सुविधाओं के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook