बुजुर्ग महिला की गाड़ी से कुचलकर हत्या, प्लॉट विवाद में 5 गाड़ियों में आए 40 बदमाशों का हमला
बेटी व भतीजा गंभीर घायल, इलाके में दहशत
जालोर। जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सेसावा गांव में प्लॉट विवाद को लेकर बदमाशों ने एक ही परिवार पर सुनियोजित हमला कर दिया। 25 दिसंबर की देर रात करीब 11 बजे पांच गाड़ियों में सवार करीब 40 बदमाशों ने परिवार के सदस्यों पर हमला बोलते हुए गाड़ियों से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान विरोध कर रही एक बुजुर्ग महिला को गाड़ी से कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं महिला की बेटी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में मृतक महिला की पहचान वाली देवी (60) पत्नी खींयाराम विश्नोई के रूप में हुई है। वहीं उनकी बेटी भंवरी देवी और भतीजा सदराम घायल हैं। भंवरी देवी के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है।
एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू ने बताया कि सेसावा गांव में सरकारी स्कूल के सामने पंचायत की आबादी भूमि में स्थित एक प्लॉट को लेकर पीड़ित परिवार और आरोपी सनावराम जाट के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपी अपने साथ बदमाशों को लेकर मौके पर पहुंचा।
रात के समय जब परिवार के सदस्य प्लॉट पर गहरी नींद में सो रहे थे, तब बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान जो भी व्यक्ति बीच-बचाव करने आया, उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान बुजुर्ग महिला वाली देवी के पेट के ऊपर से गाड़ी निकाल दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
महिला की बेटी भंवरी देवी और भतीजा सदराम जब उन्हें बचाने आगे आए, तो बदमाशों ने गाड़ी से टक्कर मारकर उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतका के पति खींयाराम पिछले चार वर्षों से लकवे से पीड़ित हैं। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रास्ते में बेटे को भी कुचलने का प्रयास
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का बेटा हरिराम जब गाड़ी से मौके की ओर पहुंच रहा था, तब आरोपियों ने सेसावा रोड बस स्टैंड के पास उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे कुचलने का प्रयास किया। हालांकि हरिराम को मामूली चोटें आईं।
घायल वाली देवी को पहले धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सांचौर रेफर किया गया। सांचौर अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश
इस संबंध में मृतका के बेटे हरिराम ने चितलवाना थाने में चूनाराम पुत्र पेमाराम, नैनाराम पुत्र पेमाराम, देवाराम पुत्र पेमाराम जाट, नवलाराम पुत्र लाखाराम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया है।


