मध्य प्रदेश से आया प्रवासी परिवार जोधपुर तिराहे चेक पोस्ट पर की गई स्क्रीनिंग

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर 

हम घर से बाहर है आपके लिए 
      आप घर पे रहिए  


आहोर सुरक्षित है एवं सतर्क भी कोरोना महामारी के चलते  प्रशासन अलर्ट पर है इनके बदौलत ही हम सुरक्षित है जोधपुर तिराहा चेक पोस्ट पर आज सुबह अलीराजपुर मध्यप्रदेश से प्रवासी अर्जुन रमिला भावना एवं कमलेश जो एक ही परिवार के सदस्य है जो सरवाना सांचोर निवासी को लेकर पहुची बाड़मेर आगार की  रोडवेज बस । आहोर उपखंड अधिकारी पहुँचे मोके पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई उनका तापमान सामान्य पाया गया ।  चेक पोस्ट पर उनकी जानकारी  ली गयी ।उसके बाद परिवार को उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई । ग्रीन जॉन से आये प्रवासी परिवार को ग्रीन जॉन के लिए रवाना किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम दलपत कुमार एवं राजाराम प्रजापत कोविड-19 मेलनर्स 2     चेक पोस्ट प्रभारी सुमेरसिंह बालोत नरेंद्रसिंह महेचा एवं विकास अऱोडा पुलिस प्रभारी आदाराम नरपतसिंह  एवं भवानीसिंह मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook